दरभंगा, मई 17 -- बिरौल। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग गांवों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गए अभियुक्त कोठी पुल महावीर नगर निवासी सत्यनारायण महतो एवं अहिलवारा गांव के शिव बच्चन पासवान शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे थे। तीसरा अभियुक्त कुशेश्वरस्थान के भदहर निवासी अजय उर्फ हरिदेव साहू बिरौल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को भागने के आरोप में नामजद था। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...