कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, नगर और कचना थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में तीन अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग मामले में अपहरण के मामले में दो अपहृता को बरामद किया गया है। वहीं कचना पुलिस ने बताया कि अपहरण केस के अपहृता को बरामद किया गया।दोनों थाना के पुलिस ने अपहृता को कोर्ट के आदेश पर मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...