संतकबीरनगर, जुलाई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान तीन अनफिट वाहन सीज हुए और 15 का चालान कर दिया गया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिले में 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। तीन अनफिट वाहन सीज, 15 का हुआ चालान जनपद में जितने भी स्कूली वाहन हैं उनके सभी कागजात दुरुस्त होना चाहिए। इसकी जांच के लिए संभागीय प्रवर्तन अधिकारी बस्ती सुरेश कुमार व एआरटीओं प्रियंबदा सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्कूल के वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान तीन बड़े वाहनों के कागजात अधूरे मिले, जिस पर इन्हें सीज कर दिया गया। वहीं 15 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रियंबदा सिंह ने बताया कि कई बार स्कूलों के प्रबंधकों को वाहनों के कागजात को ठीक करने के लिए नोट...