मुंगेर, मई 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण और तीन अतिरिक्त लाइन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मिलिंद देवऊस्कर के निर्देश पर कोलकाता के टीम जमालपुर आयी थी, तथा दोनों कार्य को मूर्त रूप देने की बात कही थी। इसके बाद मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल के साथ बैठक कर प्लेटफार्म और लाइन के विस्तार के लिए नक्शा के मुताबिक कार्य करने पर आपसी सामंजस्य स्थापित की है। नए दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन से सटे रेल इंजन कारखाना जमालपुर के एनएसवाई यार्ड परिसर में किया जाएगा। वहीं तीन लाइन का भी निर्माण होगा। इसके लिए बहुत जल्द निविदा भी निकाली जाएगी। ताकि चंद माह के अं...