प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक प्रयागराज में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं राज्यसभा सदस्य घनश्याम चंद्र खरवार रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि तीन अगस्त तक सभी विधानसभाओं में सेक्टर, बूथ, बीएलए और भाईचारा कमेटियों का गठन कर सूची जिला कार्यालय में जमा कराई जाए। उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज की ओर से 26 जुलाई 1902 को दिए गए आरक्षण का उल्लेख करते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर डॉ. एसपी सिद्धार्थ, शिव मिलन गौतम, सतीश जाटव, आकाश राव गौतम, पंकज गौतम, डॉ. रामराज सरोज, डॉ. जगन्नाथ पाल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...