अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर  लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग और प्रो. आर बालकृष्णन एंडॉवमेंट ट्रस्ट तमिलनाडु की ओर से तीन‑दिवसीय कॉम्पैक्ट कोर्स आयोजित  किया  गया। इसमें मुख्य वक्ता आईआईटी  धनबाद के गणित विभाग के प्रमुख गणितज्ञ प्रो. एसपी  तिवारी रहे। मुख्य वक्ता प्रो. तिवारी ने रैखिक बीजगणित की सैद्धांतिक नींव और उसके वास्तविक‑जगत के अनुप्रयोगों पर अपना विशेषज्ञता साझा की। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस मिश्र  ने छात्रों को कोर्स के महत्व और वास्तविक जीवन में अनुप्रयोगों के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. एसके रायजादा ने कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. सी के  मिश्र ने प्रतियोगिता और अनुसंधान में कोर्स के महत्व के बारे में बताया। संचालन डॉ. अभिषेक सिंह एवं धन्यवाद डॉ....