समस्तीपुर, जुलाई 16 -- सरायरंजन। मुख्यमंत्री नीतीश ने मनिका गांव में शिलान्यास समारोह में पहुंचे। सीएम ने शिलान्यास समारोह स्थल पर करीब 15 मिनट तक रूके। सीएम ने शिलान्यास समारोह स्थल पर तीनों योजना के बने नक्शा को देखा। नक्शा देखने के बाद तुरंत मुसापुर स्थित भूषनी मठ में बलान नदी का शिलान्यास एवं अवलोकन के लिए निकल पड़े। इस दौरान साथ में प्रशासनिक पदाधिकारी और मंत्री भी थे। सरायरंजन में सीएम का किया स्वागत : सरायरंजन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जलसंसाधन मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी, विशाल कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा आदि ने स्वागत किया। इस दौरान शंभू कुमार सिंह, विधाकर झा, रामकुमार झा, गुड्डू सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, हरेराम सहनी, मुकेश कुमार, रामयाद शाण्डिलय, परमानंद मिश्र, दुर्गश राय, मनीष कुमार झा, दिनेश कुमार झा, राजीव कुमार द...