मोतिहारी, मई 17 -- आदापुर, एसं। नरकटिया में अग्निकांड की भेंट चढ़ी तीनों सगी बहनों का गुरुवार की देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता रामबाबू साह की अनुपस्थिति में मामा ओम साह, नाना राकेश साह आदि ने अंतिम संस्कार किया। शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया।बच्चियों की मां ममता कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगी। बार- बार वह बेहोश हो जाती, जिसे संभालने में परिजन लगे रहे।बड़ी मशक्कत के बाद मृत बच्चियों को दुधौरा नदी के किनारे दफनाया गया। रात भर सिसकियों और मातम के बीच इस मुहल्ले में रातें कटी। पड़ोसियों के चूल्हे भी नहीं जले। घटना में घायल पडोसी श्रवण दास भी काफी परेशान रहे। उनके परिवार के लोग भी भयावह अग्निकांड को देख दहशतजदा है। बच्चे भी काफी डरे सहमे मुस्कान, पायल व संतोषी को याद कर रोने लगते है। सबकी प्यारी ये तीनों सगी बहनें आग की भेंट चढ़ गई, या...