कौशाम्बी, मई 15 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत जिले के उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को जिले की तीनों तहसीलों में मेगा ऋण कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र केके अमर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इसका क्रियान्वयन प्रदेश में मिशन मोड पर हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाने से लेकर विभिन्न बैंक शाखाओं से ऋण स्वीकृत और वितरित कराने के लिए 16 मई को मेगा ऋण कैंप का आयोजन तीनों तहसील के सभागार में दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...