समस्तीपुर, जून 22 -- पूसा। प्रखंड के तीन पंचायत के ग्राम कचहरी के पंच पद पर महज तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शनिवार को तीनों की संविक्षा की गई इसमें तीनों सही पाया गया। इसके साथ ही तीनों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि गंगापुर पंचायत के वार्ड 8 से चंद्रप्रकाश साह, ठहरा पंचायत के वार्ड 10 से राम कुमार एवं चंदौली पंचायत के वार्ड 12 से राम शरण राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सभी निर्विरोध निर्वाचित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...