साहिबगंज, मई 25 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है । इस स्टेशन के मुख्य गेट, डाक घर के पास एक नम्बर प्लेटफॉर्म, पार्किंग सहित अन्य जगहों पर गंदगी पसरी है। लेकिन इसपर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का ध्यान नहीं है । सबसे ज्यादा गंदगी रेलवे क्वार्टर जाने के रास्ते मे शौचालय के पास है । वहां इतनी गंदगी है कि लोग बिना मुंह नाक ढके वहां से नहीं गुजर सकते हैं । मुख्य गेट के दोनों ओर कचड़ा लगा हुआ है । इस संदर्भ में तीनपहाड़ स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि जल्द साफ सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...