साहिबगंज, जून 13 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ बभनगामा मुख्य सड़क के तीनपहाड़ एटीएम के पास माल वाहक टेंपो पलटने से दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बभनगामा मोड़ की तरफ से पंडाल का सामान लोड कर मालवाहक टेंपो तीनपहाड़ की और जा रहा था। इस दौरान तीनपहाड़ एटीएम के पास जर्जर सड़क के गड्ढे के कारण टेंपो पलट गया। जिससे उसके चालक और पंडाल कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से वाहन और समान को उठाया गया और घायलों को स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया गया। घटना से स्थानीय लोगों में जर्जर सड़क को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना हैं कि तीनपहाड़ सड़क काफी जर्जर और गढ्ढों में तब्दील हो गया है। इस कारण एटीएम के पास आए दिन वाहन दुर्घटना हो रहे हैं। उसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

हिंदी हिन्दुस्...