सीवान, जुलाई 30 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तीतरा पंचायत के बंगरा गांव स्थित तीतीर स्तूप के पास आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी ने बताया कि तीतर स्तूप पुरातत्विक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से काफ़ी महत्वपूर्ण स्थल है जहाँ देश विदेश से बौद्ध अनुयायी पूजा अर्चना करने आते है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के सुविधा का ध्यान रखते हुए पंचायत समिति के द्वारा छठवीं वित्त आयोग से 5 लाख रूपये की लागत से आधुनिक शौचालय बनाने का अनुशंशा किया गया है, जिसका प्राकलन बन रहा है। प्रखंड प्रमुख पति व समाजसेवी त्रिभुवन तिवारी ने बताया कि तीतीर स्तूप जहाँ भगवान बुद्ध का मंदिर बना हुआ है जो आस्था का केंद्र विन्दु एवं पुरातन विरासत को संरक्षित करने का उत्तम स्थल है । उन्होंने बताया कि यहाँ ध्यान साधना केंद्र एवं बौद्...