नोएडा, जुलाई 26 -- नोएडा, संवाददाता। शहर में दिनभर तीज महोत्सव की धूम रही। सोलह शृंगार कर हरी चूड़ियां पहने महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव पर जमकर धूम मचाई। राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा प्रिया गोल्ड तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सभी सदस्य पारंपरिक परिधानों में पहुंचे, जिसमें पुरुष धोती कुर्ता और महिला सदस्य लहंगा चुनरी एवं साड़ी पहन कर आई। महोत्सव की थीम रही हम तुम ओर एआई रही। समारोह में संस्था के महिला एवं पुरूष सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें शिव विवाह शून्य से पूर्णता तक, अघोरी शिव की आदिशक्ति के पुनर्जन्म पार्वती की शिव पार्वती मिलन गाथा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। राजस्थानी गीत एवं नृत्यों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज गया। सेक्टर - 35 आरडब्ल्यूए द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार सामुदायिक केंद्र में बड़ी धूमधाम से मना...