रुडकी, जुलाई 13 -- ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में रविवार को बैठक में पदाधिकारियों ने 25 जुलाई को मनाए जाने वाले हरेला पर्व को लेकर चर्चा की। रविवार को आयोजित बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने बताया कि इस बार संगठन के पदाधिकारियों ने तीज पर्व को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। बताया कि कार्यक्रम 25 जुलाई को रामनगर के एक होटल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को दी गई है। कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रदेश अध्यक्ष रोमा सैनी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...