सहारनपुर, जुलाई 19 -- अग्रकुल महिला समिति की जुलाई माह की सभा का आयोजन जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में तीज महोत्सव के साथ किया गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा में मीनाक्षी मित्तल तीज रानी, डॉ. श्वेता बंसल बरखा रानी और कुसुम अग्रवाल तीज मयूरी चुनी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती कर किया गया। मंजू मित्तल, नीलम, तृप्ता मित्तल और सुरक्षा अग्रवाल ने सभी को सावन की शुभकामनाएं देते हुए सुंदर गीत प्रस्तुत किए। कुसुम अग्रवाल, संगीता, विनय गोयल, श्वेता बंसल, रोमा अग्रवाल और पुनीत गोयल ने शिव भजन और तीज गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में नीलम गुप्ता और लवी ने 'बदरा छाए रे गीत पर, वहीं पूजा अग्रवाल, कामना गुप्ता, अंतरा गोयल और मीनाक्षी गुप्ता ने 'सावन में मयूरी ...