रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। एल एन एस क्लब आफ रामपुर ग्रेटर की ओर से एक होटल में तीज़ोंत्सव कार्यक्रम मनाया गया। क्लब के सदस्यों ने ध्वज वंदना और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में वीरांगना मांगलिक ने मधुर भजनों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया वही विभा मांगलिक, निशि अग्रवाल, रागिनी, रजनी, नीलम सिंघल ने ग्रुप नृत्य वही मधु गुप्ता और रजनी अग्रवाल ,पिंकी अरोरा ,वंदना सक्सेना ने युगल नृत्य पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने घेवर, फेनी, अनरसे के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। तीजोत्सव कार्यक्रम में तीज महारानी विनीता अग्रवाल और रनर बाला अग्रवाल बनी वही तीज रानी का ताज मीरा राजपूत और रनर ज्योति कश्यप रही। इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन आशा भांडा, प्रसिडेंट निर्मल कौर, ब...