भागलपुर, अगस्त 27 -- सुल्तानगंज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज के अवसर पर 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुबह शुभ मुहूर्त में स्नान कर, नए वस्त्र पहनकर, सोलह शृंगार किया और घरों तथा मंदिरों में शिव-पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिरों में महिलाएं एकत्र होकर व्रत कथा का श्रवण भी किया। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए जंगल में घोर तपस्या की थी, जिसके फलस्वरूप भगवान शिव ने वर दिया कि इस व्रत को श्रद्धा से करने वाली महिलाओं का सुहाग दीर्घकाल तक जीवित रहेगा। वहीं, दूसरी ओर माताओं ने अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए चौठचंद्र का निर्जला व्रत रखा। सूर्यास्त के बाद संध्या बेला में खुले आसमान के नीचे पूजा स्थल पर पिठार से अरिपन बना...