बिजनौर, जुलाई 26 -- धामपुर। आरएसएम डिग्री कॉलेज में रानी फूल कुंवरि साहिबा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में हरियाली तीज मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रश्मि रावल ने किया। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज पारिवारिक एकता एवं सांस्कृतिक निरंतरता का प्रतीक है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सावन लोक गीतों की प्रस्तुति की एवं मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है एवं यह सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस अवसर पर प्रो. पूनम घई, डॉ. भारती चौहान, डॉ. भावना वत्सल, डॉ. अर्चना गहलौत, डॉ. राधा रानी बरनवाल, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. चंद्रकला, मीरा यादव, प्रीति तथा छात्राओं में खुशी, शीला, पायल, आशा रानी, तनु रानी, खुशी राजपूत, इलमा, आतूफा आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...