मेरठ, जुलाई 18 -- वेदव्यासपुरी गणपति एनक्लेव सोसायटी में तीज थीम पर किट्टी पार्टी का आयोजन किया गया। महिलाओं ने कई गेम्स खेले और विजेताओं को सम्मानित किया गया। हरे रंग से सजसंवर कर महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। मुख्य मेजबान वंदना रही। अलका, पायल, पूजा, शालू, चित्रा, मोनिका, किरण मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...