रामपुर, जुलाई 30 -- माथुर वैश्य महिला मंडल के तत्वाधान मे एक होटल में तीजोत्सव कार्यक्रम हुआ। मुख्यातिथि सुषमा अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभांरभ किया। आयोजन में सुमन, नीलम और पूनम ने सावन के गीत प्रस्तुत किए और रेनू, शिखा, पूजा, अनीता, पल्लवी और सीमा ने ग्रुप नृत्य कर कार्यक्रम का समां बांधा। तीजोत्सव में तीज क्वीन का खिताब सुगंधा विभोर को मिला और रनरअप जया शिवम गुप्ता रहीं। इस मौके पर माथुर वैश्य सभा के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शकुन गुप्ता, नवीन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, सुनील वैश्य, मोहित गुप्ता, नितिन गुप्ता, पंकज गुप्ता, मधुप गुप्ता, अध्यक्षा बबिता गुप्ता, कावेरी गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शिखा गुप्ता, पल्लवी गुप्ता,नीता गुप्ता, प्रभा गुप्ता सीमा गोविन्द, कंचन गुप्ता नीलम वैश्य, अनीता वैश्य पायल गुप्ता,...