सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में तीज पर्व की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बाज़ारों में खरीदारी की चहल-पहल बढ़ गई है। महिलाओं में पारंपरिक साज-सज्जा, साड़ी, सिंगार सामग्री और पूजा की वस्तुएँ खरीदने की होड़ लगी है। गाँव से लेकर शहर तक महिलाएँ तीज व्रत और पूजा की तैयारी में जुट गई हैं। व्रती महिलाएँ इस दिन निर्जला उपवास रखकर परिवार की सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मिठाई दुकानों पर भी माँग बढ़ने लगी है। बाज़ारों में विशेष रूप से मेहंदी, चूड़ी, बिंदी, साड़ी और पूजा सामग्री की सबसे ज्यादा मांग देखने है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक है। इधर प्रशासन ने भी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यवस्था तेज कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर...