अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़। वार्ष्णेय सखियों ने गूलर रोड स्थित पैलेस में किटी पार्टी में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिखा वार्ष्णेय, प्राची वार्ष्णेय ने भगवान शिव की आराधना से की। सभी वार्ष्णेय सखियां माता पार्वती की तरह सोलह शृंगार करके आईं। सभी नें बिभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक श्रावण गीतों पर नृत्य करके धमाल मचाया। इस अवसर पर दीपिका अमित कोनार्क को तीज क्वीन का खिताब मिला। इस अवसर पर भावना वार्ष्णेय, दीपा वार्ष्णेय, शालिनी वार्ष्णेय, नैंसी वार्ष्णेय, अदिति गुप्ता, स्वाति धर्मंकांटा, सपना बालाजी, जया वार्ष्णेय, शिवांगी वार्ष्णेय, राखी वार्ष्णेय, सैफाली वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, लतिका गुप्ता, रिचा वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, ज्योति वार्ष्णेय, बिंदू वार्ष्णेय, याशिका वार्ष्णेय, सोनी वार्ष...