औरंगाबाद, अगस्त 25 -- तीज पर्व को लेकर अंबा बाजार में सोमवार को रौनक देखते ही बन रही थी। बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी, जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। महिलाएं तीज व्रत की तैयारी में जुटी हुई हैं और घर-परिवार के लिए प्रसाद एवं श्रृंगार सामग्री की खरीद में व्यस्त नजर आईं। बाजार में अनरसा और पेड़कीया की असंख्य दुकानें सजी थीं। मिठाई दुकानदार रंजन गुप्ता ने बताया कि सामान्य अनरसा और गुजिया 160 रुपये प्रति किलो तथा खोवा से बने अनरसा और गुजिया 360 रुपये प्रति किलो उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक इनकी बिक्री जोर-शोर से चलेगी। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रसाद तैयार करने के लिए विशेष कारीगर लगाए गए हैं। फल का बाजार भी आम दिनों की तुलना में चढ़ा रहा। केले, सेब, अंगूर और मौसमी फलों की खपत ज्यादा रही। उधर...