आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। अखंड सौभाग्य की कामना से मनाए जाने वाली हरितालिका तीज की तैयारियों की खरीदारी के लिए सोमवार को बाजारों में महिलाओं की भीड़ जुटी रही। सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा सहित सुहाग से जुड़े सामानों की खरीदारी की जाती रही। भीड़ के चलते पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के पर्व हरतालिका तीज का व्रत इस बार मंगलवार को मनाया जाएगा। शुभ योगों में निर्जला व्रत रखकर महिलाएं हरतालिका का पूजन करेंगी। सुहागिनें भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी। तीज व्रत को लेकर महिलाएं कई दिन से तैयारियों में जुटी हैं। पर्व के दौरान नए वस्त्र पहनने की परंपरा है। सोमवार को नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बाजारों में कपड़ों की दुकानों के साथ ही सौंदर्य प्रसाधन और आभूषणों क...