मुरादाबाद, जुलाई 28 -- दिगंबर महिला जैन समाज द्वारा सोमवार को टिमिट सभागार में हर्षोल्लास के साथ तीजोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में आकर्षक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने खूब मस्ती की। मुख्य अतिथि रहीं अल्पना रितेश गुप्ता औ वीना जैन और शशि जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने तंबोला गेम और मेहंदी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। इसमें महिलाओं ने खूब धमाल मचाया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी महिलाओं ने मंच पर समां बांधा। इस दौरान अध्यक्ष नीलम जैन, मिनी जैन, शिखा जैन, निशा जैन, आरती जैन, स्वाति जैन, रजनी जैन, निधि जैन, प्रीति जैन, ऋतु जैन आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...