सहरसा, मई 14 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र के सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहमौरा नवटोलिया के समीप मोड व शाहपुर नवटोलिया में मंदिर के समीप ब्लैक स्पाँट बन गया है।ये दोनों जगहों पर बराबर दुर्घटना घटती है। जबकि कई लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है।बराबर हो रहे दुर्घटना के बाद भी आजकल बाईक सवार कि गति कम नहीं होती है।और तीखा मोड रहने एवं सडक के किनारे घर व जंगल झाडी रहने के कारण आगे चालक को दिखाई नहीं पडता है।जिससे बडी वाहनों से छोटी या दोपहिया वाहनों का टक्कर लगना आम हो गई है।दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सडक़ विभाग के द्वारा क्रैश बैरियर या उक्त दोनों जगहों को सुरक्षित बनाने के लिए किसी तरह की कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।और न ही सडक किनारे उगे झाडिय़ों व जंगलों की साफ किया जाता है।जिससे आगे नहीं दिखने के कारण द...