नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सांसद के वकील और उनकी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद यूएपीए मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी का आरोप है कि करीब 8 दिन पहले जेल नम्बर तीन में बंद कुछ किन्नरों ने सांसद के साथ मारपीट की है। इसमें सांसद रशीद को चोटें भी आई हैं। इंजीनियर रशीद ने आरोप लगाया कि एक बार इन किन्नरों के समूह ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जिससे वह बाल-बाल बचे। यह साफ तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की एक सोची-समझी कोशिश थी। जेल नम्बर तीन में ही रहते हैं किन्नर तिहाड़ जेल के सूत्रों की माने तो किन्नर कैदियों को जेल नंबर 3 में रखा जाता है। वर्तमान में जेल में तीन क...