गिरडीह, नवम्बर 7 -- तिसरी। तिसरी का स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। कभी चिकित्सकों का टोटा तो कभी दवा की कमी जैसी समस्या इस स्वास्थ्य केंद्र की पहचान बन गई है। उल्लेखनीय रहे कि तिसरी स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने की नीयत से सूबे की सरकार द्वारा कई सालों पहले ही तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि करोड़ों की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आलीशान भवन भी बनाया गया है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद भी इस स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बहरहाल, इधर काफी दिनों से तिसरी में सीएचसी जैसी सुविधा मुहैया कराने को लेकर मांगे तेज हो गई है। जानकारों के अनुसार सीएचसी में 30 से अधिक बेड, हर बीम...