गिरडीह, मई 17 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव जानेवाली सड़क में वर्षों पहले बना पुल नीचे से टूट गया है और खतरा को आमंत्रित कर रहा है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल टूट जाने के कारण स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं। बता दें कि आरईओ विभाग द्वारा वर्षों पहले तिसरी पीडब्ल्यूडी रोड से पिपराटांड़ गांव तक करोड़ों की लागत से सड़क और पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन सड़क पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो गया है और पुल अंदर से टूटकर खोखला हो गया है। लेकिन इस पर न तो संबंधित विभाग की नजर है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारी ने ही उक्त सड़क और पुल का निरीक्षण किया है। आलम यह है कि पुल टूट जाने की वजह से लोग इस रोड व पुल से जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं। बड़ी गाड़ी या फिर लोड ट्रैक्टर इस पुल से गुजरते है...