धनबाद, अगस्त 25 -- अलकडीहा तिसरा क्षेत्रीय अस्पताल के जनरेटर रूम से जेनरेटर का तांबा और पार्ट्स की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दस हजार रुपए बताई जा रही है। रविवार को घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने तिसरा पुलिस को दी। इधर सुबह कचरा चुननेवाली महिलाओं की कर्मियों ने जांच कर लोहे का सामान बरामद किया। इसके बाद तिसरा पुलिस को सूचित किया गया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि हम लोग कूड़ा चुनते हैं। झाड़ी में लोहा देखा तो उठा लिया। पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...