भभुआ, दिसम्बर 5 -- राहगीरों को इस रास्ते गुजरना हुआ मुश्किल, नगर परिषद नहीं दे रही है ध्यान उखड़ी सड़क, जाम नालियां और नल का पानी बना परेशानी का मुख्य कारण (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कलेक्ट्रेट पथ से ब्रह्मचारी पोखरा होकर तिवारी टोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। यह सड़क शहर के वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22 सहित कई मुहल्लों को जोड़ती है। रोजाना सैकड़ों लोग इसी मार्ग से कलेक्ट्रेट, बाजार सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचते हैं, लेकिन जलजमाव और गंदगी के कारण आमजनों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं, बल्कि काफी दिन से चली आ रही है। पहले की बनी पीसीसी सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें गंदा...