कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थानाक्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ चौराहे पर सोमवार शाम चार बजे लगभग 500 मीटर लंबा जाम लग गया। दूरदराज से आए यात्री और बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। करीब 30 मिनट तक लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने मौके पर वाहनों को व्यवस्थित करवाते हुए जाम से राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। घंटों बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। जाम समाप्त होने पर फंसे लोगों ने राहत की सांस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...