कोडरमा, नवम्बर 17 -- कोडरमा। तिलैया थाना अंतर्गत बजरंग नगर में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक पलट गया। घटना वार्ड संख्या 27 स्थित छठ घाट के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था, जिसके कारण चालक संतुलन खो बैठा और वाहन पलट गया। ट्रैक्टर पर चालक समेत दो अन्य लोग सवार थे, जो हादसे के बाद खुद ही निकलकर मौके से फरार हो गए। सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...