कोडरमा, दिसम्बर 24 -- चंदवारा। क्रिसमस व नये साल को लेकर तिलैया पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा डिंक एंड ड्राइव अभियान बुधवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। यह अभियान तिलैया डैम ओपी के पास चलाया गया, जहां डिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले दो से तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर डीटीओ विजय सोनी, तिलैयेा डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...