शाहजहांपुर, मई 5 -- तिलहर। हज अदा करने के लिए रविवार को कई लोग हज यात्रा को रवाना हुए। लोगों ने माला पहना कर उनको रवाना किया। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह सैयद शाह शमशीर अली उर्फ मैडू शाह के सज्जादा नशीन सैयद इल्तिफत अली उर्फ चांद मियां अपनी पत्नी के साथ और और इरशाद खान अपनी पत्नी हसीन के साथ हज अदा करने गए हैं। प्रातः नगर के लोग उनके आवास पर पहुंचे और माला पहना कर उनका खैर मक़दम किया। वहीं लोग नाते पाक पढ़ते हुए लोगों ने बिदा किया। इस मौके पर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां, क़ारी इदरीस, मौलाना वकार, सैयद इफ्तिखार अली, डॉ खलीक अहमद, ओवैस खान, जमील खान, मोहम्मद साजिद, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, चन्दा, शबी खान, उमर मियां, लड्डन, राम अवतार गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...