शाहजहांपुर, मई 1 -- तिलहर। देर रात एक परिवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हरदोई थाना मझिला गांव आदमपुर निवासी पवन बहन अनुपमा, मां अनीता के साथ बाइक से जा रहे थे। जैतीपुर मार्ग गांव भुरेली के पास रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात बाहन की टक्कर हो गई, जिससे दंपति परिवार सहित घायल हो गए। घायल अवस्था में इलाज को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। हालात गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि, घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...