शाहजहांपुर, मई 26 -- तिलहर। एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण कर नगर में पैदल गश्त किया। सड़कों पर अतिक्रमण होने पर उन्होंने कोतवाल राकेश कुमार को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। रविवार शाम एसपी ग्रामीण अचानक कोतवाली पहुंची और उन्होंने कार्यालय तथा महिला डेस्क का निरीक्षण किया। कई रजिस्टरों का निरीक्षण कर उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने गेट से बैरक तक खुली नाली पर पटले डलवाकर बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने हवालात के अंदर जाकर भी साफ सफाई का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ नगर में पैदल गश्त किया। बिरियागंज पुलिस चौकी के गेट पर फलों के खेलों से लगने वाले अतिक्रमण पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कोतवाल को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...