शाहजहांपुर, अक्टूबर 17 -- तिलहर, संवाददाता। मंडी समिति में 15 क्रय केन्द्रों सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी 12 केंद्र स्थापित किए गए थे। गांव क्षेत्र में लगे यह केंद्र केवल कागजों पर चल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार ढूंढने से भी केंद्र नहीं मिल रहे हैं। दूर दराज के गांव के किसानों को कई किलोमीटर दूर तिलहर मंडी धान बेचने आना पड़ रहा है। इस कारण मंडी में किसानों की संख्या अधिक पहुंच गई है जिससे किसानों को कई दिनों तक करना पड़ रहा है। बरीखास गांव के किसान रामकुमार शर्मा एवं गोपाल पांडे ने बताया कि उनके गांव में पीसीएफ का केंद्र तो स्वीकृत है लेकिन वह ढूंढने से नहीं मिल रहा है। लोग अपना धान तिलहर मंडी समिति में लगे केंद्र पर बेचने आए हैं यहां किसाने की भीड़ होने के कारण दिक्कत हो रही है ग्रामीण क्षेत्र में लगे केंद्र सुचारु कर दिए जाएं तो किसानों...