हमीरपुर, नवम्बर 19 -- कुरारा, संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पराली से खाद बनाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में डीएम घनश्याम मीणा ने किसानों को तिलहनी फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के बारे में एवं अन्ना जानवारों से फसलों को बचाने के लिए सोलर फेसिंग योजना का लाभ लेने के बारे बताया गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.हरिशंकर द्वारा कृषकों को खाद वितरण एवं बीज वितरण की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बीज की कोई कमी नहीं है। जनपद के सभी ब्लाक में स्थापित राजकीय बीज भंडारों पर बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते है। उप कृषि निदेशक डॉ.प्र...