वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अरे! सुनती हो प्रीति, तिलवा-पट्टी, मटरचूड़ा और मगदल सब रख लिया न। मलदहिया निवासी व्यापारी राहुल गुप्ता ने अपनी पत्नी से पूछा तो प्रीति ने भी उत्तर में प्रश्न दागा, मेरे काम की छोड़िए आप ने पतंग-मंझा-परेता साथ रख लिया न? इससे पहले कि राहुल उत्तर देते नर्सरी में पढ़ने वाली बिटिया काश्वी ने कहा हां मम्मी मैं परेता लेकर पापा के साथ छत पर चल रही हूं। आप भी आइए, चलिए पापा हमलोग पतंग उड़ाएं। मकर संक्रांति के दिन पतंबाजी की तैयारी की यह तस्वीर तो बस बानगी भर है। गुरुवार को शहर की ऐसी तैयारियां अनेक घरों में हुईं। कहीं मलदहिया के गुप्ता परिवार की तरह अन्य परिवारों ने पिकनिक के अंदाज में पतंगबाजी का शौक पूरा किया तो कहीं दोस्तों-यारों का हूजूम इकट्ठा हुआ। सब मिलजुल कर मौज करते नजर आए। खिली धूप, हल्की स...