मऊ, जनवरी 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार राणा की टीम ने गुरुवार को कस्बे में स्थित आधा दर्जन खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों का निरीक्षण किया। सदर स्थित मोहल्ला मलिक टोला में शिकायत के आधार के क्रम में बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ तिलवा का निर्माण किया जा रहा था। जहां टीम ने पहुंचकर जांच करते हुए दो नमूना लिया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों का लाइसेंस का नवीनीकरण जिनका नहीं हुआ है, उन्हें करने का निर्देश दिया। पूछे जाने पर पंकज सिंह राणा ने बताया कि अगर जांच के दौरान अनियमितता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थ में किसी भी प्रकार की मिलावट व्यापारी अथवा दुकानदार ना करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...