मुंगेर, मई 18 -- हवेली खड़गपुर। शनिवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव में घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तिलवरिया गांव में घरेलू विवाद को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें प्रमोद यादव की पत्नी टुन्नी देवी तथा उसकी 4 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी जख्मी हो गई। घायल टुन्नी देवी ने बताया कि मेरी जेठानी गाली-गलौच करती रहती है। विरोध किया तो लाठी-डंडे से जख्मी कर दिया। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...