बांका, मई 7 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत अंतर्गत तिलबरिया गांव में मंगलवार को जीविका महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला संवाद कार्यक्रम बजरंग बली जीविका महिला संगठन की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही नारी सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और इससे संबंधित जानकारी फिल्म के माध्यम से भी दी गई। महिलानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीपीएम तौहीद काजमी, क्षेत्रीय समन्वयक जयनारायण कुमार, सामुदायिक समन्वयक राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...