नोएडा, मार्च 5 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने बुधवार को तिलपता करनवास में बुलडोजर चलाकर अधिसूचित क्षेत्र की 10 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जमीन की अनुमानित कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है। कॉलोनाइजर इस जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि खसरा संख्या-4 और 5 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अर्बन सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। कॉलोनाइजर को इस काम को रोकने के लिए कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। बुधवार को टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी वर्तमान कीमत 22 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण की टीम ने आठ जेसीबी और चार डंपर की मदद से दो घंटे में कार्रवाई संपन्न की। एसीईओ ने बता...