गोंडा, अप्रैल 22 -- खरगूपुर, संवाददाता। तिलक समारोह से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया। सोमवार देर रात बुद्धि लाल गोस्वामी (25) श्रावस्ती जिले के वीरपुर कस्बे में तिलक समारोह में शामिल होकर अपने घर पृथ्वीनाथ चौराहा वापस जा रहे थे। वह खरगूपुर-वीरपुर मार्ग पर मंगरू के दुकान के पास पहुंचे ही थे कि खरगूपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी राकेश कुमार व पायलट दिनेश सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल गोंडा के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...