उत्तरकाशी, अप्रैल 21 -- राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य की विशेषताएं बताते हुए अभिभावकों को बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या शशि प्रभा की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम में सोनम नेगी, रितु गीता उनियाल, प्रतिमा आदि ने गत शिक्षा सत्र में विद्यालय में हुए विशेष कार्यक्रमों के साथ नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। इस दौरान विशेष भोजन का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...