दरभंगा, जून 23 -- दरभंगा। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह शुरू हुआ। पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले सभी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। पहले दिन विद्यालयों को सजाकर प्रेरणादाई गीत से चेतना सत्र हुआ। इसमें बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एचएम ने चेतना सत्र की गतिविधियां विस्तार से बताई। पहली घंटी में बच्चों से गर्मी की छुट्टियों के अनुभव साझा करवाए गए। स्वागत सप्ताह के दूसरे दिन 24 जून को गणित एक्सप्रेस के तहत पहली घंटी में गणित कार्य और गृह कार्य का आकलन किया जाएगा। मौखिक रैपिड फायर प्रश्न पूछकर प्रथम तीन के नाम श्यामपट्ट पर लिखे जाएंगे। वहीं, 25 जून को गणित एक्सप्रेस के तहत गणित कार्य और गृह कार्य का आकलन किया जाएगा। 26 जून...