गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित काइट स्कूल ऑफ फार्मेसी में छात्रों के लिए बुधवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान नवागंतुक छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज गोयल ने नए छात्रों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोह लिया। शिक्षकों के फैसले के आधार पर मिस्टर और मिस फ्रेशन का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण दीक्षित ने किया। मौके पर निदेशक आदेश पांडे, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. के नागराजन, प्रीति चित्कारा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...