नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- आनंद विहार से तिलक ब्रिज के बीच रेलगाड़ियों को जल्द ही रफ्तार मिलेगी। इसके लिए बनाई जा रही लाइन संख्या 3 और 4 की बड़ी अड़चन का समाधान हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी ने रेलवे को रास्ते में मौजूद 8640 पेड़ों को काटने के लिए अनुमति दे दी है। वहीं 1150 पेड़ों को रेलवे द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बचाया जाएगा जबकि लगभग 650 पेड़ों को स्थानांतरित किया जाएगा। दोनों नई लाइन के बनने से आनंद विहार एवं तिलक ब्रिज के बीच रेलगाड़ियों को जाम के चलते रोकना नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार तिलक ब्रिज से आनंद विहार के बीच अभी केवल दो रेलवे लाइन हैं। दिल्ली से आनंद विहार होकर तीन प्रमुख दिशा की रेलगाड़ियां परिचालित की जाती हैं। इनमें पहला रूट सराहनपुर की तरफ, दूसरा कानपुर और तीसरा मुरादाबाद की तरफ जाता है। अभी के समय म...